दसवीं की छात्रा पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी


वाराणसी । जिले के मंडुआडीह थाने की एक दिन की थानाध्यक्ष दसवींं की छात्रा के ऊपर शुक्रवार को  अज्ञात ने चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस भी जांंच पड़ताल में जुट गई। हालांकि, शाम तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। बीते दिनों ही विश्‍व बालिका दिवस के मौके पर दसवीं की छात्रा को मंडुआडीह में एक दिन का थानाध्‍यक्ष भी बनाया गया था। 

पीडिता के अनुसार अपने स्कूल से वह घर मड़ौली की ओर जा रही थी कि तभी घूंंघट में एक महिला ने उसे सड़क पर ही रोक दिया और रोककर सिर पर कुछ घुमाने लगी। इतने में छात्रा ने कहा कि ये क्या कर रही हो तो पूछने के बाद ही किसी नुकीली चीज से उस पर हमला करके कार से भाग गई। परिजनों के अनुसार छात्रा की कलाई में गहरी चोट आई है। फिलहाल पिता ने एक निजी चिकित्सालय में पीडिता को भर्ती कराया है।  पीडिता के अनुसार थाने से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है। 


Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे