दसवीं की छात्रा पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी


वाराणसी । जिले के मंडुआडीह थाने की एक दिन की थानाध्यक्ष दसवींं की छात्रा के ऊपर शुक्रवार को  अज्ञात ने चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस भी जांंच पड़ताल में जुट गई। हालांकि, शाम तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। बीते दिनों ही विश्‍व बालिका दिवस के मौके पर दसवीं की छात्रा को मंडुआडीह में एक दिन का थानाध्‍यक्ष भी बनाया गया था। 

पीडिता के अनुसार अपने स्कूल से वह घर मड़ौली की ओर जा रही थी कि तभी घूंंघट में एक महिला ने उसे सड़क पर ही रोक दिया और रोककर सिर पर कुछ घुमाने लगी। इतने में छात्रा ने कहा कि ये क्या कर रही हो तो पूछने के बाद ही किसी नुकीली चीज से उस पर हमला करके कार से भाग गई। परिजनों के अनुसार छात्रा की कलाई में गहरी चोट आई है। फिलहाल पिता ने एक निजी चिकित्सालय में पीडिता को भर्ती कराया है।  पीडिता के अनुसार थाने से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है। 


Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार