भाजपा के शासन काल में प्रदेश के अपराधों आयी है बाढ़- लीलावती कुशवाहा



अयोध्या । समाजवादी पार्टी की चौपाल में सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा "टुटेगा जुल्म तेरी ताकत भी जायेगी,जिसपर तुझे गरूर है वह सत्ता भी जायेगी , प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से अपराधो में  बाढ़ आ गई है। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव गांव में अलाव जलाकर चौपाल लगाया जा रहा है। आज आजाद भारत में पहली बार किसानों-मजदूरों को, सत्ता ने मजबुर कर दिया है सड़क पर बैठने के लिए ,किसान की आय दोगुनी करते करते डीजल,गैस,खाद, बिजली, का दाम बेतहाशा बढ़ा दिया। पूंजीपतियों की आय कई गुना बढ़ गई । सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार किसानों की दुसमन बन बैठी । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसान खेती एवं बेटी दोनों को बचाने के लिए दिन रात ठंडक में सड़क पर बैठने को मजबूर है
 वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने  कहा कि अन्नदाता अपनी किसानी करने के बजाए  दिल्ली की सीमाओं पर चौतरफा बैठा है किसान आंदोलन करने को मजबूर केंद्र सरकार जबरन काला कानून थोंप रही है यह भी कहा कि 2022 में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक जुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेते हुए  जनता हिसाब-किताब चुकता करेंगी ।चौपाल में प्रधान राम अवतार मौर्य श्रीचन्द्र मौर्य दीपचंद मौर्य साजिद अली सुमित मौर्य आशा रावत पुष्पा रावत आदि लोगों ने  संबोधित किया और संकल्प लिया आने वाले समय में सरकार को उखाड़ फेंकेगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड