*ड्रोन उड़ने वाले को ड्रोन खिलौना सहित बरामद करते हुए युवक गिरफ्तार*
*जौनपुर थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर ड्रोन खिलौना को बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ के नेतृत्व में उ0नि0 नान्हू यादव द्वारा मय हमराह को ग्राम शीतलगंज के पास एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया। मौके से अभियुक्त प्रियाशू चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया निवासी शीतलगंज थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर को हिरासत में लिया गया। (अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर ड्रोन खिलौना को मुम्बई से 5000 रूपये में खरीदने की बात प्रकाश मे आयी, उक्त ड्रोन को उड़ाने से जनता में भय व्याप्त हो रहा था) जिसके आधार पर मु0अ0सं0 456/25 धारा 353(1) बीएनएस पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. प्रियाशू चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया निवासी शीतलगंज थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- मु0अ0स0 456/25 धारा 353(1) बीएनएस थाना मडियाहू जनपद जौनपुर
*बरामदगी–* एक प्लास्टिक का ड्रोन व एक रिमोट
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 नान्हू यादव थाना मडियाहूँ जौनपुर
2. हे0का0 अनुज प्रताप सिंह थाना मडियाहूँ जौनपुर
Comments
Post a Comment