सपा भी चुनाव प्रचार में प्रत्याशी के पक्ष में जुटी प्रचार अभियान हुआ तेज


जौनपुर। निकाय चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद जौनपुर में सपा प्रत्याशी उषा जयसवाल के प्रचार में पार्टी जनों ने पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान चलाते हुए इस जंग में पार्टी का वर्चस्व बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसके तहत पानदरीबा, अबीरगंढ भडारी समेत अन्य जगहों पर घर घर जाकर जनता से संवाद करते हुए मतदाताओ से कहा कि जिस तरह 20 वर्ष से एक ही परिवार का कब्जा इस नगरपालिका में रहा है। यह बात सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने जारी अपनी विज्ञप्ति के जरिए बताया है।
नगरपालिका के क्षेत्र में कोई ऐसा विकास नहीं हुआ जो वो बता सकें उनका पूरा ध्यान जनता पर न रहकर व्यतिगत विकास की तरफ रहा । वे अपने आप को व्यापारी वर्ग का नेता भी  मानते हैं लेकिन जब व्यापारी के ऊपर अत्याचार हो रहा था तब वो कभी भी व्यापारी के हित में सड़क पर  नहीं दिखाई पड़ें । व्यापारी प्रताड़ित होता रहा मगर वह अपने कमरे में ऐसी में आराम से सोते रहे । व्यापारी के हक अधिकार के लिए सिर्फ समाजवादी पार्टी ही हमेशा आगे आकर लड़ने का काम किया है और करती रहेगी। भाजपा सरकार तो  व्यापारियों को अपना दुश्मन मानती हैं कोई दुश्मन को भी इतना प्रताड़ित नहीं करेगा जितना भाजपा सरकार ने व्यापारियों को प्रताड़ित किया है आज हमारा व्यापारी वर्ग जागा हुआ है और व्यापार मंडल का जिस तरह समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है व्यापारी खुलकर  समाजवादी पार्टी का साथ दे रहा है। उससे इस चुनाव में समाजवादी पार्टी 20 साल के भ्रष्टाचार नगरपालिका में फैली गंदगी सब को समाप्त करने के लिए तैयार है समाजवादी पार्टी का इस बार नगरपालिका का अध्यक्ष बनेगा समाजवादी पार्टी ने जीस तरह एक एक कार्यकर्ता को टिकट देकर आम जनमानस में संदेश दिया है कि हर छोटे-बड़े का सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी में है आज समाजवादी पार्टी के जितने भी नेता कार्यकर्ता है जितनी मेहनत से इस चुनाव में लगे हैं निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की विजय होगी साथ में अनवारुल हक गुड्डू, दिनेश फौजी, विक्की यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड