फलदार वृक्ष लगाकर ग्राम प्रधान ने पेश की मिसाल

जफराबाद (जौनपुर)। सिरकोनी विकास खंड के भगरी गांव के ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में 500 फलदार पौधे लगवाकर लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना की।

बताया गया कि ब्लॉक मुख्यालय से भगरी गांव के लिए करीब 1000 पौधे भेजे गए थे, जिनमें शीशम, जामुन, अमरूद और सागवान आदि के पेड़ शामिल थे। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने इन पौधों को गांव के लोगों में वितरित कर उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से एक स्थानीय पौधशाला से 500 फलदार पौधे—जैसे आम, लीची, कटहल, चीकू और नींबू—मंगवाए और उन्हें गांव की सार्वजनिक भूमि पर रोपित करवाया।

प्रधान सुनील कुमार का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर फलदार पेड़ों का रोपण गांव को हरा-भरा बनाएगा और भविष्य में ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि चीकू और लीची जैसे फलों के पेड़ स्थानीय स्तर पर व्यवसाय की संभावनाएं भी बढ़ाएंगे।

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान गांव के कई सम्मानित नागरिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार