हाई लाइन लॉस फीडर पर मास रेड: 25 कनेक्शन काटे गए, 2 पर विद्युत चोरी का मुकदमा, ₹8.50 लाख की वसूली



जौनपुर। प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के निर्देश पर बुधवार को हाई लाइन लॉस फीडर पर मास रेड अभियान चलाया गया। यह अभियान चौकियां फीडर अंतर्गत धाम देवचंदपुर क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के सहायक अभियंता ई. रोशन जमीर के नेतृत्व में चेकिंग टीम ने कार्यवाही की। टीम में अवर अभियंता हरिनंदन राय, सैय्यद गुलाम अब्बास, टीजी-2 चंदन राम सहित अहियापुर, चौकियां व सिपाह क्षेत्र के समस्त लाइन स्टाफ शामिल रहे।

अभियान के दौरान लगभग 120 विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजनों की जाँच की गई। जांच के दौरान 25 उपभोक्ताओं के बकाया बिल होने पर उनके विद्युत कनेक्शन पोल से विच्छेदित कर दिए गए। वहीं, विद्युत चोरी करते पाए जाने पर 2 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

इसके अतिरिक्त 11 उपभोक्ताओं की विद्युत लोड में कुल 30 किलोवाट की वृद्धि की गई, 11 उपभोक्ताओं की विद्युत श्रेणी में परिवर्तन किया गया तथा 8 उपभोक्ताओं के खराब मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए गए।

राजस्व वसूली के तहत लगभग ₹8.50 लाख की राशि बकायेदारों से वसूल की गई।

सहायक अभियंता ई. रोशन जमीर ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “विद्युत चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार