धूमधाम के साथ मूर्तियों की हुई स्थापना



जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पान दरीबा मिसिरपुर में चौरसिया कल्याण समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ दुर्गा जी, विष्णु जी एवं लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना की गई। जानकारी के अनुसार पान दरीबा मिसिरपुर में शिवाला मंदिर में भगवान शंकर की शिवलिंग है जिसमें लोग जल देते है, और राम, लक्ष्मण, जानकी, एवं हनुमान जी की मूर्ति है, जिसमें लोग पूजा पाठ करते है। लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि यह मंदिर अधूरा है इसलिए इसमें लक्ष्मी, विष्णु और मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया गया। इस संबंध में श्यामलाल चौरसिया ने बताया कि मेरी स्वर्गवास पत्नी की इच्छा थी कि मैं इस कार्य को करूं, लेकिन दस वर्ष पूर्व उनका किसी कारण वश मृत्यु हो गया, उनकी यह इच्छा अधूरा रह गया। लेकिन मैं उनकी यह इच्छा बुढ़वा मंगलवार के पर्व पर यह अधूरा कार्य को पूर्ण किया। लोगों में उत्साह दिखा महिलायें नाची, बच्चे जय माता के जयकारे लगाये, पूरा शिवाला गूंज उठा, यह शुभअवसर पर मूर्ति स्थापना हुआ और साथी आए हुये लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये और सभी को प्रसन्नता हुई। इसमें कार्यरत प्रदीप कुमार चौरसिया, अरुण कुमार चौरसिया, दाऊ जी चौरसिया, शिव विश्वकर्मा, मृदुल चौरसिया, सुरेश शर्मा, भाग्यवती विश्वकर्मा, साधना शर्मा इत्यादि लोग शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार