प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमों के 71 युवाओ ने किया रक्तदान


जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आज जिंदगी को बचाने की कवायद के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी रक्तदान करके जिंदगियाें को बचाने का प्रयास किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के पूरे हुए हैं इसलिए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु के नेतृत्व में 71 पदाधिकारी जरूरतमंदों के लिए 71 यूनिट ही रक्तदान किया है, भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण अभियान के रूप में मना रही है। आज शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, आई एम ए जौनपुर, ईशा हॉस्पिटल, अनिता लेप्रोस्कोपिक हॉस्पिटल शाहगंज, और बदलापुर जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें 71 यूनिट रक्त युवा मोर्चा द्वारा दिया गया। शिविर का उदघाटन करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस जीवनदायी रक्‍त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्‍तदान, स्‍वस्‍थ लोगों द्वारा किये गये रक्‍तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को रक्त चढानें के लिये किया जाता है, सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्‍या में बढ़ती जा रही बीमारियों आदि से खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्‍तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। लोगों की यह धारणा है कि रक्‍तदान से कमजोरी व नपुसंकता आती है, यह पूरी तरह बेबूनियाद है। आजकल चिकित्‍सा क्षेत्र में कॅम्‍पोनेन्‍ट थैरेपी विकसित हो रही है, इसके अन्‍तर्गत रक्‍त की इकाई से रक्‍त के विभिन्‍न घटकों को पृथक कर जिस रोगी को जिस रक्‍त की आवश्‍यकता है दिया जा सकता है इस प्रकार रक्‍त की एक इकाई कई मरीजों के उयोग में आ सकती है।  मोदी जी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुये कहा कि भाजपा द्वारा लीलावती हॉस्पिटल में मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे पुरुष चिकित्सक और महिला चिकित्सक के साथ-साथ ब्लड टेस्ट करने के लिये एल टी के लोग भी उपस्थित है, उन्होंने आगे बताया कि महिला मोर्चा द्वारा 19 सितम्बर को 71 महिलाओं को कोरोना के समय की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 17 सितम्बर को टी वी हास्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है और 18 सितम्बर को अनाथालय, वृद्ध आश्रम में फल बांटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अनुसूचित मोर्चा द्वारा गरीब बस्ती में फल वितरण का कार्य करेंगे। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह, महामंत्री द्वय विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, विकास सिंह, अजय यादव, शौरभ सिंह बनकट, हरिओम गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, अभिनव सिंह, सिद्दार्थ सिंह टोनी, सूरज उपाध्याय, शशांक शानू, सचिन तिवारी, अमित तिवारी, ज्ञानचंद यादव, आदि कार्यकर्ता रक्त दान किये।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची