समाज को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण है जरूरी - राज्यमंत्री मोहसिन रजा


मेगा टीकाकरण अभियान के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. उत्तर मध्य अंचल प्रमुख संजय मल्होत्रा मुख्य महाप्रबंधक के निर्देश तथा कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख सिद्धार्थ जैन मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रिटेल के मार्गदर्शन में उन्नाव बिक्री क्षेत्र के ग्राम बरहाली परगना पर परियार तहसील व जिला उन्नाव में स्थित मेसर्स हमारा पंप बरहाली में आज एक विशाल टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुस्लिम वक्त बोर्ड एवं हज मोहसिन रजा ने किया उनके साथ उन्नाव सदर के विधायक पंकज गुप्ता तथा रसूलाबाद के नगर पंचायत चेयरमैन सईमुद्दीन अंसारी भी उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए श्री रजा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि यदि हम सभी के साथ-साथ दूसरों को सुरक्षित रखना है तो इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाना ही होगा इस अभियान में पूरे जिले के आउटलेट पर कार्य करने वाले कर्मचारी तथा उनके परिवारजनों को इस दौरान कोविडशील्ड से वैक्सीनेट किया गया । इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले नागरिक की वैक्सीनेशन हेतु उपस्थित पर उन्होंने हर्ष जाहिर किया। इस मेगा टीकाकरण दौरान 45 वर्ष से कम उम्र के 127 लोगों को तथा 45 वर्ष के ऊपर के 76 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। कार्यक्रम के समापन पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के  वरिष्ठ बिक्री अधिकारी अहमद हुसैन ने मुख्य अतिथि मोहसिन रजा पंकज गुप्ता विधायक, चेयरमैन अंसारी एवं अन्य उपस्थित गणमान्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम राष्ट्रीय आपदाओं में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य