पुलिस को देख श्मशान घाट पर लाश छोड़कर कर भागे ग्रामीण, हत्या की आशंका पीएम के बाद सच आयेगा सामने



जौनपुर। जनपद के थाना केराकत स्थित ग्राम सेनापुर के (बड़नपुरवा) निवासी 65 वर्षीय बलिराम चौहान नामक व्यक्ति की मौत आज सोमवार की भोर में हो गयी। गांव एवं पट्टीदार के लोग लाश का दाह-संस्कार करने श्मशान घाट पर गये तभी पुलिस के आने की सूचना पर लाश को घाट पर छोड़कर फरार हो गये है। पुलिस शिकायत के आधार पर पोस्ट मार्टम करा रही है इसके बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के छानबीन करने की बात कर रही है 
मिली जानकारी के अनुसार बलिराम चौहान नावल्द व्यक्ति रहे पत्नी के साथ जीवन यापन कर रहे थे। लगभग एक सप्ताह पहले अपनी पैतृक जमीन गांव के ही नरसिंह नामका व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दिया था। वही लोग मृतक का देखभाल करते भी थे। आज प्रातः बलिराम चौहान की मौत हो गई तो गांव एवं पड़ोसी  ग्रामीण जन मृतक बलिराम की लाश लेकर श्मशान घाट पर पहुंच कर चिता लगाने की व्यवस्था कर रहे थे। तभी मृतक के साले मानसिंह चौहान अपने पुत्र कर्मबीर के साथ श्मशान घाट पर पहुंचे और बलिराम के हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर दिया। 
इसके बाद पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई पुलिस को लाश जलाने आये ग्रामीण जन एवं पड़ोसी लाश को घाट पर छोड़कर फरार हो गये पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं थाना प्रभारी का कथन है पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आयेगा। अगर हत्या की पुष्टि होती है तो मुकदमा दर्ज कर पुलिस तफ्तीश करेगी और हत्यारा सलाखों के पीछे होगा।


Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य