जौनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने तीन बच्चों संग खाया ज़हर, छह वर्षीय बेटे की मौत

जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर खा लिया। आनन-फानन में परिवारजन सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो बच्चे गंभीर हालत में इलाजरत हैं।

जानकारी के अनुसार, सबरहद गांव निवासी सविता पत्नी दीप चन्द्र ने घरेलू कलह से आहत होकर बंद कमरे में अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिवारजन घबराकर उन्हें निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान छह वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि सविता, उसका 8 वर्षीय बेटा और 8 माह का शिशु अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार