कलम और सुरक्षा बल के अधिकारियों का संगम, तिरंगा तले हुआ संयुक्त सम्मान समारोह
स्वतंत्रता दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पडिला, फाफामऊ के मेंस क्लब परिसर में देशभक्ति के उल्लास से सराबोर रहा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा सम्मान समारोह में देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं कार्मिकों का पत्रकारों ने सम्मान किया, वहीं डीआईजी सीआरपीएफ ने भी पत्रकारों को सम्मानित कर आपसी सहयोग और सौहार्द का संदेश दिया। तिरंगे की छांव में हुआ भव्य आयोजन
समारोह का आरंभ राष्ट्रध्वज तिरंगे की सलामी और “भारत माता की जय” के नारों के बीच हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि डीआईजी ग्रुप केंद्र धीरज कुमार, कमांडेंट योगेश पुरोहित (224 वीआईपी बटालियन), कमांडेंट उदय प्रताप सिंह (ग्रुप केंद्र) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कमांडेंट डॉ. संजू सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। पत्रकारों ने मोमेंटो सम्मान पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने भी पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
वहीं अपने संबोधन में डीआईजी धीरज कुमार ने कहा की तिरंगा केवल झंडा नहीं, बल्कि हमारी आन-बान-शान और स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानों का प्रतीक है। जिस तरह जवान सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उसी तरह पत्रकार समाज को जागरूक और संगठित करने का दायित्व निभा रहे हैं। आज का यह समारोह दोनों वर्गों के बीच सम्मान और सहयोग की मिसाल है। कमांडेंट योगेश पुरोहित ने कहा—सीआरपीएफ और पत्रकारिता दोनों ही राष्ट्र की शक्ति के स्तंभ हैं। एक सुरक्षा देता है तो दूसरा सत्य को उजागर कर लोकतंत्र को जीवित रखता है। वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी समारोह में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान शामिल रहे। प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपुल कुमार, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. गौरी कुमारी, डॉ. बी सी यादव (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार यादव (224 बटालियन), उप कमांडेंट निरंजन सैनी, उप कमांडेंट राकेश त्रिपाठी, उप कमांडेंट के.के. झा, सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार पांडे, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार, सहायक कमांडेंट प्रवेश कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ संगठन से जुड़े पत्रकारों में प्रमुख रूप से बी डी शुक्ला, राकेश कुमार शर्मा, हनुमान शुक्ला, गामा द्विवेदी, राघवेंद्र श्रीवास्तव, रामनरेश यादव, जितेंद्र चौधरी, उमेश कुमार तिवारी गुड्डू राजा, जय कृष्णा पांडे, हर्ष देव, राजेंद्र तिवारी, संतोष मिश्रा, शिव भगवान प्रजापति, आर डी वर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, बृजेश आनंद, राकेश कुमार मौर्य, रामू भैया पांडे, संजय कुमार पांडे, अनिल कुमार पांडे, नागेश त्रिपाठी, अमित मिश्रा, जितेंद्र शुक्ला, कमलेश विश्वकर्मा, कमल राज साहू, अश्वनी मिश्रा, सलमान अहमद, मोहम्मद गुलफाम, सज्जन द्विवेदी, के के यादव व डॉ धर्मराज यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आए हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment