बीएन सिंह ने चार्ज लेते ही दिखाये तेवर ,ईमानदारी से बनाएंगे कानून का राज

जौनपुर। नगर कोतवाली का चार्ज लेते ही बीएन सिंह ने
अपना कड़ा तेवर दिखाना शुरू कर दिया । उन्होंने कोतवाली परिसर में अपने अधीनस्थ सभी उप निरीक्षकों, पुलिसकर्मियों व कार्यालय में तैनात आरक्षी, दीवान , मुंशी और महिला उप निरीक्षक व महिला कांस्टेबल से साफ संदेश कहा कि किसी के खिलाफ भी किसी प्रकार की कोई शिकायत मेरे पास नहीं आनी चाहिए। नगर कोतवाली अंतर्गत चिन्हित सभी
गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर फिर से शिकंजा कसने के लिए उन्होंने बीट वार समीक्षा शुरू कर दी है।
कोतवाली परिसर में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार करें। उनका उचित सम्मान किया जाना चाहिए। विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अच्छे से व्यवहार होना चाहिए। यहां दलालों , बिचौलियों की कोई जगह नहीं होगी। जनता सीधे पुलिस तक पहुँचेगी और न्याय पाएगी। कोतवाली का माहौल अपराधियों और दलालों की जगह आम जनता के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद होगा। इससे पहले वह ज़फराबाद थाना प्रभारी रह चुके हैं, जहाँ अपनी सख़्ती व निष्पक्ष कार्यशैली से उन्होंने अलग पहचान बनाई है।

बाक्स

जनता में नई उम्मीदें जगीं
जौनपुर। विश्वनाथ प्रताप सिंह की तैनाती से नगरवासियों में उत्साह और विश्वास दोनों देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि अब शहर में कानून-व्यवस्था और मज़बूत होगी। शहर में लगने वाले भीषण जाम, अवैध अतिक्रमण से उम्मीद है कि लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा।
अपराधियों पर और कड़ा शिकंजा कसेगा। पूर्व शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र को उनकी सेवाओं को देखते हुए यूपी डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार