असहायों गरीबों को धमकाने वाला होगा दण्डित : एसपी डॉ. कौस्तुभ


उटरुकला गांव में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

नौपेडवा (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि असहायों और गरीबों को लाठी-डंडे या असलहे से धमकाने वालों को न केवल सख्त दंड मिलेगा बल्कि शासन की मंशा के अनुरूप उनकी दुर्गति भी तय है। वे सोमवार को बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में लोकप्रियता काम पर निर्भर करती है, न कि भय पर। गांव समाज का हृदय माना जाता है, लेकिन कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों से उसकी छवि धूमिल करते हैं। ऐसे लोगों को सुधारने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

एसपी ने बताया कि पुलिस आंकड़ों के अनुसार इस गांव में चार लूट के आरोपी और एक गोकशी का अपराधी मौजूद है। उन्होंने ग्रामीणों की जमीन संबंधी समस्याओं पर कहा कि हर मामले में प्रशासन मदद नहीं कर सकता, कई विवाद आपसी भाईचारे और सहमति से ही सुलझाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि निर्भय होकर बेटियां स्कूल और कॉलेज जा सकें, यह सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं, युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि ग्रुप या गैंग बनाने से बचें, वरना जेल जाने से कोई नहीं रोक पाएगा।

डॉ. कौस्तुभ ने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीते पांच वर्षों में जिन गांवों में कोई अपराध नहीं हुआ है, वहां की पुलिस टीम उस गांव को सम्मानित करेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान गांव की प्रधान ज्योति यादव की सक्रियता की सराहना भी की।

इस मौके पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा, थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भी लोगों को भयमुक्त रहने और किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल सूचना देने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षक अरुण कुमार यादव, भटपुरा प्रधान एवं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, महेंद्र यादव, ईश्वरदेव यादव, राजस्व निरीक्षक रमेशचंद्र, लेखपाल राहुल सिंह, अभिनव सिंह, संजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार