जमैथा के वृद्ध नन्हकू सिंह को डीएम ने दिया न्याय का भरोसा

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी 92 वर्षीय नन्हकू सिंह को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जमीन विवाद के समाधान का आश्वासन दिया।

नन्हकू सिंह रविवार को परमहंस आश्रम दर्शन के लिए पहुंचे थे। उसी समय आश्रम में जिलाधिकारी भी पहुंचे। मौके पर वृद्ध ने डीएम को बताया कि चकबंदी के दौरान उनकी जमीन का आवंटन किसी और को कर दिया गया है। यहां तक कि घर के सामने की बंजर जमीन और आने-जाने का रास्ता भी दूसरों को दे दिया गया है, जिससे उनके घर तक जाने का रास्ता ही बंद हो गया है।

वृद्ध की व्यथा सुनकर जिलाधिकारी ने उन्हें गमछा ओढ़ाया और उसी पर लिखकर आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। 

डीएम के इस भरोसे पर नन्हकू सिंह की आंखें नम हो गईं लेकिन उनमें उम्मीद भी जग गई। इस अवसर पर आश्रम के संत राजनदास महाराज ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र व प्रसाद देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार