जमैथा के वृद्ध नन्हकू सिंह को डीएम ने दिया न्याय का भरोसा

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी 92 वर्षीय नन्हकू सिंह को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जमीन विवाद के समाधान का आश्वासन दिया।

नन्हकू सिंह रविवार को परमहंस आश्रम दर्शन के लिए पहुंचे थे। उसी समय आश्रम में जिलाधिकारी भी पहुंचे। मौके पर वृद्ध ने डीएम को बताया कि चकबंदी के दौरान उनकी जमीन का आवंटन किसी और को कर दिया गया है। यहां तक कि घर के सामने की बंजर जमीन और आने-जाने का रास्ता भी दूसरों को दे दिया गया है, जिससे उनके घर तक जाने का रास्ता ही बंद हो गया है।

वृद्ध की व्यथा सुनकर जिलाधिकारी ने उन्हें गमछा ओढ़ाया और उसी पर लिखकर आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। 

डीएम के इस भरोसे पर नन्हकू सिंह की आंखें नम हो गईं लेकिन उनमें उम्मीद भी जग गई। इस अवसर पर आश्रम के संत राजनदास महाराज ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र व प्रसाद देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी