दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फ़रवरी को

  

निर्धारित ड्रेस कोड में आना होगा स्वर्णपदक धारकों को 

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह का पुर्वाभ्यास 15 फ़रवरी को होगा. अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सोमवार को होने वाले पूर्वाभ्यास का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया है. स्वर्ण पदक धारकों को इस पूर्वाभ्यास में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के तरफ से सूचना प्रेषित की गई है. उन्हें  ड्रेस कोड के लिए दिशा- निर्देश जारी किये गए है. इसमें छात्राओं  के लिए सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा, हल्के रंग का कुर्ता अथवा हल्के रंग की साड़ी, छात्रों हेतु सफ़ेद या किसी हल्के रंग की पूरी बांह की शर्ट और गाढे रंग की पैंट निर्धारित की गई है.
दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 फ़रवरी को मध्याह्न 12 बजे से होगा. इसके मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  कृषि वैज्ञानिक प्रो पंजाब सिंह है. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी.


Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली