मतदान के दिन 07 मार्च को जौनपुर को इन तीन सुपर जोन में होगी निगरानी,इन्हे बनाया गया मजिस्ट्रेट


जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सातवें चरण में मतदान 7 मार्च 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद जौनपुर को तीन सुपर जोन में विभक्त करते हुए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
विधान सभा मछलीशहर, मड़ियाहॅू, मुंगराबादशाहपुर में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला मोबाइल नंबर 9454417125, विधानसभा केराकत, जफराबाद, सदर के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) रामप्रकाश मोबाइल नंबर 9454417649, विधानसभा मल्हनी, शाहगंज, बदलापुर के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट भू-राजस्व रजनीश राय मोबाइल नंबर 9999992601 को तैनात किया गया है। 
उन्होंने अवगत कराया कि उपरोक्त तैनात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु शांति, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु उत्तरदाई होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन