पीएम सीएम पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोप में दरोगा लाईन हाजिर
जौनपुर। सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के सामने गुरुवार की रात राहगीरों को मारने-पीटने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले एसआइ प्रमोद यादव को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लाइन हाजिर कर दिया। दारोगा के खिलाफ आधा दर्जन लोगों ने पिटाई, वसूली व पार्टी विशेष को वोट देने की धमकी देने का लिखित आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को इस मनबढ़ दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपित एसआइ अपनी कार्यशैली को लेकर आए दिन चर्चा में रहता था। गुरुवार की रात चौकी के सामने आधा दर्जन राहगीरों समेत डीजे संचालकों को रोककर उसने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि वसूली के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी भी की। पीड़ितों ने अगले दिन सुबह शुक्रवार को थाने का घेराव करने के साथ ही क्षेत्राधिकारी को लिखित प्रार्थना-पत्र दिया था। उक्त शिकायत से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रजापति के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में एक शराब की दुकान के बगल रेस्टोरेंट पर कुछ लोगों से उक्त एसआइ का फिर से विवाद व मारपीट हो गई। रेस्टोरेंट में मारपीट को लेकर दारोगा ने भी कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रमोद को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment