शातिर चोर आदिल समेत चार गिरफ्तार

जौनपुर, खेतासराय।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें एक शातिर चोर आदिल जोगी भी शामिल है।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज तारीक अंसारी, उप निरीक्षक कपिलदेव, अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, हरखनाथ यादव
के साथ अपराधियों के खिलाफ गोरारी, रानीमऊ मार्ग पर निरंतर चेकिंग में लगे हुए थे। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि चोरी की कई घटनाओं में शामिल शातिर चोर आदिल जोगी पुत्र उजागिर जोगी निवासी मोहल्ला जोगियाना थाना खेतासराय इस रास्ते से अभी गुजरने वाला है।

पुलिस टीम ने शातिर चोर को आते ही घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस उसे तत्काल हिरासत में लेकर खेतासराय थाने लाई। यहां पूछताछ के दौरान उसने खेतासराय नगर में हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
इसके अलावा तीन अन्य लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें अजय कुमार पुत्र रामसेवक निवासीगण ग्राम बर्जी, अरविन्द पुत्र स्व हीरालाल निवासी राजेपुर थाना सरायख्वाजा, मोहम्मद फरहान पुत्र शोएब निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय जिला जौनपुर शामिल हैं। 

बाक्स

दो वारंटी का किया गया चालान

खेतासराय।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के निर्देशन में गठित टीम ने मंगलवार को एक महिला और पुरुष को उनके घर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ न्यायालय में वाद लंबित चल रहा है । कई सूचना और नोटिस के बाद भी यह अदालत में हाजिर नहीं हुई ।
जिसके बाद न्यायालय से उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है। वारंट के आधार पर रामअवध पुत्र सुखराम व पूनम देवी पत्नी रमेश निवासी गण ग्राम भदैला थाना खेतासराय जौनपुर को पुलिस टीम ने उनके घर से सुबह ही छापेमारी कर पकड़ लिया।
बाद में उन्हें खेतासराय थाने ले आया गया। यहां विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के इस अभियान में उप निरीक्षक अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, महिला आरक्षी नेहा यादव मुख्य रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार