ध्यान के साथ नियमित योग प्राणायाम है जरूरी - सांसद श्याम सिंह यादव


योग के बगैर सम्पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती है- डाॅ के पी यादव

जौनपुर। अमृत महोत्सव के तहत आगामी 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ आज रविवार को होटल रिवर व्यू में चिकित्सकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सांसद श्याम सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके योग शिविर का शुभारंभ किया। सांसद श्री यादव ने बताया कि आज के इस दौर में ध्यान के साथ नियमित रूप से प्राणायामों का अभ्यास हर व्यक्ति के लिए अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने नारा दिया योग करके काया को निरोग बनाया जा सकता है।वरिष्ठ सर्जन डा के.पी यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों के लिए आयोजित इस शिविर में बताया गया की आज योगाभ्यास के बिना सम्पूर्ण स्वास्थ्य की संकल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसलिए हर व्यक्ति के लिए नियमित योगाभ्यास अति आवश्यक है। डाॅ ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने योगाभ्यास के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए बताया कि प्रोटोकॉल में निर्धारित योगाभ्यास को वैश्विक स्तर पर तैयार किया गया है जिसे भौगोलिक सीमाओं से परे हर व्यक्ति बहुत ही सहज और सरल ढंग से करके मनौदैहिक स्वास्थ्य ले सकता है। इस अवसर पर प्रोटोकॉल के तहत सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर, गर्दन, हाथ और पैर से सम्बंधित समस्याओं से समाधान हेतु जहां सरल व्यायामों के साथ आसनों का अभ्यास कराया गया वहीं मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनानें के लिए ध्यान केंद्रित प्राणायामों का भी अभ्यास कराया गया। इस मौके पर डाॅ राम अवध यादव, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ आरपी यादव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, डाॅ बृजेश कुमार ,डा नरेंद्र कुमार, डा विरेन्द्र कुमार,डा एसके यादव, रामाकांत यादव, शशिभूषण, सिकन्दर, डॉ ध्रुवराज और विकास योगी के साथ बड़ी तादाद में योगी जन मौजूद रहे और योग में भाग लिया।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने