चाइनीज मंझा एवं दोहरा की बिक्री रोकने का दायित्व सीआरओ को मिला

   जौनपुर । जिलाधिकारी जौनपुर ने अपर जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी को जौनपुर शहर के लिए विभिन्न अभियानों के लिए नोडल अधिकारी बनाया है ।नंबर 1- बिना लाइसेंस के  दोहरे का निर्माण व बिक्री यदि कोई कर रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान ।नंबर २- दोहरा खाने वाले लोगों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई इसमें ₹300 तक जुर्माना हो सकता है। नंबर 3 -पॉलिथीन थरमोकोल का प्रयोग और बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद जो लोग प्रयोग और बिक्री करें उनके खिलाफ कार्रवाई। नंबर 4- चाइनीस मांझा प्लास्टिक का माझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई । नंबर 5-खाद्य पदार्थों को सुरक्षित ढंग से दुकानों में रखकर बेचने  के संबंध में जन जागरण अभियान और कानूनों की जानकारी देने का कार्य । नंबर 6-सभी वर्गों ,व्यापारियों से वार्ता कर अतिक्रमण हटाने का कार्य। नंबर 7-फेरी नीति लागू करने के संबंध में कार्रवाई। मांझा प्लास्टिक पॉलिथीन थर्माकोल के संबंध में आज से अभियान शुरू कर दिया गया है दोहरे के खिलाफ कल से अभियान शुरू होगा। 8 खाद्य अधिकारी एक साथ पूरे शहर में अभियान चलाएंगे।मेरी सभी से अपील है कि यदि कोई चाइनीज मांझा या प्लास्टिक का मांझा बेच रहा है  तो तत्काल बंद कर दे और नष्ट कर दे ।इसी प्रकार अगर कोई दोहरा का निर्माण कर रहा हो या बेच रहा हो तो उससे भी अपील है कि वह निर्माण और बिक्री तत्काल बंद कर दें । इसी प्रकार जो दोहरा खा रहे हो वह भी खाना बंद कर दे अन्यथा अधिकारी उनका चालान करेंगे । साथ ही  कठोर कार्रवाई भी की जाएगी । जन सामान्य से भी अपील है कि अगर कोई दोहरे का निर्माण चोरी छुपे कर रहा हो और बेच रहा हो तो उसका वीडियो बना ले या उसकी पूरी जानकारी मेरे सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप पर दे सकते हैं। इसी प्रकार मांझा की बिक्री करने वालों की भी पूरी जानकारी मेरे नंबर पर दे सकते हैं तथा जो दोहरा खाते हैं उनको प्रेरित करें कि वह दोहरा खाना बंद कर दे।आज जो शहर में अभियान चलाया गया है उसमें ₹33000 जुर्माना वसूला गया तथा लगभग 15 से 20 किलो पॉलिथीन जप्त भी की गई है इसी प्रकार अन्य शहरों में भी या अभियान चलाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम