अंकुल मौर्य बने यूथ कांग्रेस के सचिव, क्षेत्र में खुशी की लहर
अंकुल मौर्य बने यूथ कांग्रेस के सचिव, क्षेत्र में खुशी की लहर
उत्तर प्रदेश, जौनपुर सच खबरें: युवा नेता अंकुल मौर्य को यूथ कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोगों और युवा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयाँ दी और उम्मीद जताई कि अंकुल मौर्य युवाओं की आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ाएँगे।
अंकुल मौर्य ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम करता रहूँगा।”
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अंकुल मौर्य लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और उनकी मेहनत और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है
Comments
Post a Comment