कोचिंग से लौटते समय किशोर का अपहरण, 5 पर FIR, 2 गिरफ्तार, पुलिस ने छात्र को कराया मुक्त,




जौनपुर:जफराबाद कस्बे के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहे 17 वर्षीय छात्र का शुक्रवार शाम बाइक सवार दबंगों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और अपहृत छात्र को सकुशल छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच नामजद और आठ से दस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
            मिसिरपुर गांव निवासी अरुण कुमार, जो कस्बे के एक कॉलेज का छात्र है, शुक्रवार को कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहा था। इसी दौरान समोपुर गांव के कुछ युवक बाइक से पहुंचे और अरुण को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले गए। आरोप है कि वहां छात्र के साथ मारपीट भी की गई।
         घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता ज्ञानप्रकाश, (जो फास्ट कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं,) ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने समोपुर गांव पहुंचकर छात्र को मुक्त कराया और मौके से दो अभियुक्त जयप्रकाश चौहान व अवनीश चौहान (पुत्रगण श्याम बहादुर चौहान) को हिरासत में ले लिया।
          छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी देवेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
      उधर, आरोपी पक्ष का कहना है कि छात्र ने उनकी लड़की की तस्वीर (डीपी) अपने मोबाइल में लगा रखी थी, जिससे नाराज होकर यह कार्रवाई की गई।
       सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्र को मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली