मेधावियों को मेडल देकर किया सम्मानित, टॉपर बेटियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा




जफराबाद, जौनपुर: सिरकोनी विकास खंड के शादीपुर स्थित श्री श्याम बिहारी सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली टॉपर बच्चों को स्मृति चिन्ह, पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाल ही में जारी किए गए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन टॉपर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इन बच्चों ने न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इन विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करने वाले ये बच्चे आज भी मोबाइल और मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। बच्चों की पूरी लगनशीलता सिर्फ किताबी ज्ञान की रोचक जानकारियों को हासिल करने में रहती है, जो कि प्रतिभाशाली बच्चों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अंश चौरसिया पुत्र काशीनाथ चौरसिया (85 प्रतिशत), किशन प्रजापति पुत्र संजय प्रजापति (81.4 प्रतिशत) तथा शिवा शर्मा पुत्र बढ़ूराम शर्मा (80.6 प्रतिशत) अंक हासिल करने पर उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

*मौसम का दिखा महातांडव! आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत ...*

*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*