दीवानी कोर्ट परिसर में पेशी पर जाते समय मुजरिम हथकड़ी निकाल कर भागा लेकिन तत्काल गिरफ्तार हो गया दिन भर घटना रही चर्चाओ में

जौनपुर। जनपद के दीवानी न्यायालय में जेल से पेशी पर गया मुजरिम न्यायालय की लॉकअप से कोर्ट पर पेशी पर ले जाते समय आरोपी मुजरिम रोहित बिंद उर्फ राहुल अचानक पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। लेकिन तत्काल पुलिस ने भी उसे दौड़कर पकड़ने में कामयाब भी रही। खबर है कि स्पेशल जज एससी-एसटी की कोर्ट में 1.30 बजे पेशी के लिए आरोपी को पुलिस अपने अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर ले जा रही थी। अचानक मौका देखकर मुजरिम ने धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी सरका दी फिर भाग निकला।

भागते हुए वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा गया था। यह संयोग ही था कि पुलिस की नजर पड़ गई और पुलिस भी तुरन्त पीछा करने लगी थी मुजरिम सड़क से कहीं और भाग पाता तभी उसका पीछा कर रही पुलिस ने उसे दौड़कर धर दबोच लिया और जेल की सीखचों के पीछे डाल दिया। हलांकि पुलिस इस घटना को तूल देने से परहेज कर गयी कोई लेकिन सीओ सिटी का बयान आया है कि मुजरिम के खिलाफ विधिक कार्यवाई कराई जा रही है। घटना दीवानी न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओ और आम वादकारियो के बीच यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!