आत्मसमर्पण के बाद इनामी बदमाशो के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई


जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित ग्राम चौबाहा में सोमवार की दोपहर को 50- 50 हजार के दो सगे भाईयों को आत्मसमर्पण करने के बाद सुल्तानपुर की ने 82/83 की कार्यवाई करते हुए घर की कुर्की कर दिया है। परिवार के लोग कहते रहे कि दोनो आत्मसमर्पण कर जेल में निरूद्ध है लेकिन पुलिस नहीं सुनी पुलिस की इस कार्यवाई से लोंगो में नाराजगी के साथ आरोप है कि पुलिस ने कानून का उल्लंघन करते हुए अपने दादागिरी का परिचय दिया है।
बता दें थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित चौबाहा गांव में सोमवार की दोपहर इनामी बदमाश दो सगे भाइयों रवि तिवारी उर्फ बीरे और मनीष तिवारी के घर थानाध्यक्ष करौदीकला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस-पीएसी की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई। दोनों बदमाशों पर सुल्तानपुर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों के खिलाफ जौनपुर और सुल्तानपुर में मामले दर्ज हैं। कुर्की शुरू हुई तो परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि जब रवि तिवारी उर्फ बीरे 04 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर संजय कुमार की ऑफिस में समर्पण कर चुुका है और मनीष तिवारी ने दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर में समर्पण कर दिया है। तो फिर कुर्की किसलिए की जा रही है। ऐसे में कुर्की की कार्रवाई रोक दी जाए। लेकिन, पुलिस रुकी नहीं और कुर्की की कार्रवाई करते हुए घर में रखे सामान को ट्रक से लादकर सुल्तानपुर लौट गई। थानाध्यक्ष अमरिंदर सिंह की दलील है कि नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की गई। अभी मुझे लिखित रूप से यह जानकारी नहीं मिली है कि मनीष तिवारी ने किसी न्यायालय में समर्पण किया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!