विकास में बाधक भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना होगा - शरत चंद्र


 जौनपुर। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा स्वतंत्र भारत 75 सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता थीम के साथ दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवंबर की अवधि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाये जाने में आज गुरुवार को बड़ौदा यूपी बैंक जौनपुर की मुख्य शाखा द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के मुक्तेश्वर प्रसाद सभागार में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के दौरान निबंध क्विज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी को भ्रष्टाचार से विरत रहने हेतु सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा यूपी बैंक जौनपुर ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार को विकास में बाधक बताते हुए इसके उन्मूलन हेतु भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों तथा सूचना का अधिकार एवं पीजीपोर्टल एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई पोर्टल पर विस्तृत प्रकाश डाला गया बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी से जीवन में हर क्षेत्र में सत्य निष्ठा अपनाने पर बल दिया गया कार्यक्रम अध्यक्ष बड़ौदा यूपी बैंक जौनपुर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक शरद चंद्र ने बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजना के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया इस क्रम में निबंध प्रतियोगिता में श्रेया दुबे को प्रथम प्रिया गुप्ता को देती और साक्षी यादव को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर के प्रबंधक सतर्कता राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन वित्तीय साक्षरता केंद्र के परामर्शदाता वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम