सतर्कता समिति की बैठक में अन्त्योदय राशन कार्ड को लेकर डीएम का यह हुआ शख्त आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अपात्र अंत्योदय राशनकार्ड की जांच कर उन्हें निरस्त करते हुए पात्रों को जारी किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति का ही आयुष्मान कार्ड जारी हो सके, सभी पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि इसकी गहनता से जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 
उन्होंने कहा कि ऐसे राशनकार्ड जिनके यूनिट में आधार सीड नही है, उन्हें आधार से जोड़ दिया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 8000 युनिटो में आधार सीड नही है, उक्त कार्य को सभी पूर्ति निरीक्षक को पूर्ण करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल के दौरान किसी भी ग्राम में राशनकार्ड की अपात्रता की शिकायत प्राप्त होगी तो उक्त कोटेदार पर कार्यवाही करते हुए, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। अभी तक जनपद में 39 दुकानें रिक्त चल रही हैं, जिन्हें तत्काल नियुक्त किये जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारीगणों को निर्देशित किया गया।
उचित दर विक्रेताओं को उनके दुकान पर सीधे खाद्यान्न पहुचाने हेतु सिंगल स्टेज व्यवस्था अंतर्गत सम्बन्धित परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि 1 मई से 21 ब्लाकों व 8 नगरीय क्षेत्रों में इस काम को प्रारम्भ कर दिया जाए। इस कार्य को जिला विपरण अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद के सभी पेट्रोल पम्पो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि कोई भी पंप यदि घटतौली/अपमिश्रण पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या आर.डी यादव, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, एआरओ अरुण वर्मा, पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची