यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन जिले के इन सात केन्द्रो पर शनिवार से होगा


जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की कापियों का मूल्यांकन शनिवार 23 अप्रैल से जनपद के सात केंद्रों पर शुरू होगा। उपनियंत्रक व्यवस्था दुरुस्त करने में आज शुक्रवार की शाम तक जुटे रहे। जिले में 1910 परीक्षक 6,80898 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। बोर्ड ने दस दिन में मूल्यांकन पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
जनपद में बनाए गए सात केंद्रों में राजकीय बालिका इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की 1, 67672 कापियों का मूल्यांकन होगा। यहां 245 परीक्षकों के लिए 92 टेबल लगाए गए हैं। इसी प्रकार रजा डीएम शिया इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की 1, 74603 कापियों का मूल्यांकन 365 परीक्षक करेंगे। यहां 63 केंद्र बने हैं। वहीं तिलकधारी इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की 75499 कापियों का मूल्यांकन होगा। इस केंद्र पर 315 परीक्षा और 46 टेबल लगे हैं। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर इंटरमीडिएट की 110215 कापियां जांचने के लिए 250 परीक्षक लगे हैं। यहां 35 टेबल बनाए गए हैं वहीं जनक कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 36900 कापियों के मूल्यांकन के लिए 34 टेबल बनाए गए हैं। यहां 250 परीक्षक कापियों की जांच होगी। इसी क्रम में बीआरपी इंटर कालेज केंद्र पर इंटरमीडिएट की 52951 कापियों का मूल्यांकन 177 परीक्षक करेंगे। यहां 27 टेबल बने हैं, जबकि ग्रामोदय इंटर कालेज केंद्र पर 63058 कापियों का मूल्यांकन 235 परीक्षक 33 टेबल पर करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने कहा कि जिले के सभी केंद्रों पर मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उपनियंत्रकों को परीक्षकों के लिए पेयजल, हवा सहित कोविड संक्रमण से बचाव के लिए गाइड लाइन के अनुसार बैठाने का निर्देश दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड