बीएसए के निरीक्षण में विद्यालयी कमियों और अनुपस्थित पर शिक्षको पर गिरी गाज तो छात्र भी हुए पुरस्कृत



जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को बीएसए डाॅ गोरखनाथ पटेल ने विकासखण्ड करंजाकला के परिषदीय विद्यालयों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द,कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द व प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर) का औचक निरीक्षण किया। 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द,वि0क्षे0 - करंजाकला के निरीक्षण मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 72 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 41 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय की बाउंड्रीवाल पर बाला पेंटिंग का अभाव पाया गया। विद्यालय प्रांगण मे घास-फूस उगी पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात कम पाया गया। विद्यालय मे पायी गयी कमियों के कारण बीएसए द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक सहित समस्त सहायक अध्यापक व अनुदेशक को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए 07 दिवस मे विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर करते हुए, शिक्षक-छात्र अनुपात सही कर खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।      
प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द, वि0क्षे0- करंजाकला के निरीक्षण मे विद्यालय मे कार्यरत सूरज कुमार गौतम शिक्षामित्र व गीता यादव शिक्षामित्र विद्यालय मे हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पायी गयी। अनुपस्थित पाये जाने के कारण दोनों शिक्षामित्रों का बी0एस0ए0 द्वारा निरीक्षण तिथि का मानदेय बाधित कर दिया गया। विद्यालय मे कार्यरत अन्य समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 123 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 70 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपस्थित छात्र उपस्थित अत्यंत कम पायी गयी। विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण शिक्षण अनुकूल नहीं पाया गया। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे नामांकित कुल छात्र 147 के सापेक्ष सिर्फ 126 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी पायी गयी। नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष विद्यालय द्वारा कम छात्रों की डी0बी0टी0 किये जाने के क्रम मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।  बी0एस0ए0 द्वारा प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करते हुए सम्बंधित विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के हितों के प्रभावित होने के कारण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द, वि0क्षे0-करंजाकला के निरीक्षण मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 106 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 51 छात्र उपस्थित पाये गये। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त 50000 कम्पोजिट धनराशि के सापेक्ष 47280 रूपए खर्च हुए प्राप्त हुए। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र सौरभ कुमार से बी0एस0ए0 द्वारा प्रश्न किये जाने पर समस्त प्रश्नों का सही-सही उत्तर छात्र द्वारा दिया गया। जिससे प्रसन्न होकर बी0एस0ए0 द्वारा छात्र को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अच्छा पाया गया। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया। बी0एस0ए0 द्वारा विद्यालय मे नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपस्थित छात्रों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर, वि0क्षे0- करंजाकला के निरीक्षण मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 75 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 44 छात्र उपस्थित पाये गये। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त 50000 कम्पोजिट धनराशि के सापेक्ष 47200 रूपए खर्च हुए प्राप्त हुए। विद्यालय मे अध्ययनरत कक्षा 05 के छात्रों से बी0एस0ए0  द्वारा विद्यालय का नाम लिखाये जाने पर सिर्फ एक छात्र द्वारा ही  विद्यालय का नाम लिखा जा सका। जिसके कारण बी0एस0ए0 द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे नामांकित कुल छात्र 97 के सापेक्ष सिर्फ 62 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी पायी गयी। नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष विद्यालय द्वारा कम छात्रों की डी0बी0टी0 किये जाने के क्रम मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बी0एस0ए0 द्वारा प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करते हुए सम्बंधित विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के हितों के प्रभावित होने के कारण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश