बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख डीएम एसपी जेल और कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण


जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर द्वारा जिला जेल एवं जिला चिकित्सालय में बने  स्पेशल कोविड हॉस्पिटल एल-2, एमसीएच विंग का निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेलर राजकुमार को निर्देश दिया कि बन्दी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर बंदियों का टीकाकरण कराया जाए।
जिला अस्पताल में बने एल-2 हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 24 मरीज भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की कोरोना से किसी की मृत्यु न होने पाए। उन्होंने अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिया। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ राजीव यादव, डॉक्टर संदीप एवं डॉ आशीष उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार