जौनपुर में हुई वर्षांत जन सामान्य को मिली गर्मी से राहत, मौसम हुआ सुहाना


जौनपुर। सायंकाल अचानक वर्षांत होने के साथ ही तापमान में गिरावट आ गयी है। एक दिन पहले सच खबरें ने मौसम विज्ञानियों वार्ता के पश्चात खबर लगाई कि 20 और 21 जून को वर्षांत सम्भव है। 20 जून को जौनपुर सहित पूर्वांचल के जिलो में सायंकाल बादल आये और वर्षांत करके मौसम को सुहाना बना दिया है। साथ ही तापमान में गिरावट आ गयी है।
यहां बता दे कि लगभग दो सप्ताह से सूरज प्रतिदिन 10 बजे दिन से शाम 06 बजे तक आग उगल रहा था पशु पक्षी से लेकर मानव सभी बेहाल थे एक सप्ताह से तो हीट स्ट्रोक का जबरदस्त खतरा बढ़ गया था बड़ी संख्या लोग काल के गाल में समा गये थे। हर तरफ बेहाली और भीषण तपिश से तड़पन ही नजर आ रही थी लेकिन वर्षांत होते ही जन जीवन सामान्य हो गया गर्मी से लोगो को राहत मिल गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार