27 जून को हुंकार रैली में शामिल होंगे हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी


 जौनपुर। डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन जौनपुर के सभागार में पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के समस्त घटक संवर्गों में सम्मिलित विभिन्न राजकीय विभागों एवं शिक्षक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की लखनऊ में होने वाली हुंकार रैली के संदर्भ में आवश्यक रणनीतिक बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 27 जून 2023 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ में विशाल हुंकार रैली का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे प्रदेश के राजकीय कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपनी शत प्रतिशत सहभागिता करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक ने जनपद के समस्त विकास खंडों के शिक्षकों के साथ हुंकार रैली में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक रणनीति बताते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को उत्साहपूर्वक पूर्ण समर्थन दिया। बैठक में आईटीआई,जल निगम, कृषि,पंचायती राज,ग्राम्य विकास,कोषागार, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, सिंचाई विभाग सहित दर्जनों विभागों के पदाधिकारियों ने हुंकार रैली को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श कर सकारात्मक सुझाव दिए तथा अधिक से अधिक संख्या में रैली में उपस्थित होने का संकल्प लिया। आज की बैठक में इं सुनील कुमार गुप्ता,दयाराम गुप्ता, रामकृष्ण पाल,इं राजकुमार गुप्ता,अतुल सिंह, विशाल सिंह,इं सुजीत कुमार, इं विवेकानंद,जयप्रकाश गुप्ता, सकल नारायण पटेल, तेज बहादुर,अमर बहादुर यादव,सत्य प्रकाश सिंह,प्रमोद शर्मा,सूरज प्रजापति,विपिन यादव आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे। आज की बैठक का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त