आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत डीआईजी प्रयागराज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा



भीड़ नियंत्रण व सीसीटीवी पर रखे विशेष नजर - डॉ अजय पाल डीआईजी प्रयागराज।

भ्रमण के दौरान डीसीपी ने मंदिर में उमड़ते भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन पर बात की

    थरवई    / महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर डीआईजी प्रयागराज अपने मातहत अधिकारियों के साथ थरवई स्थित पांडिश्वर नाथ धाम पण्डिला महादेव मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर पहुंच कर मंदिर प्रशासन व पुजारी के साथ वार्ता करते हुए मंदिर में भीड़ नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं पर बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मातहत अधिकारियों पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिससे महाशिवरात्रि पर्व को सुचारू और सकुशल संपन्न कराया जा सके। भ्रमण के दौरान डीआईजी प्रयागराज ने मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और श्रद्धालुओं की कतारबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, चिकित्सा सहायता एवं पेयजल आपूर्ति और अग्निशमन जैसी व्यवस्थाओं को भी चाक-चौबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत भी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किये। उन्होंने बतलाया कि महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जिसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 

भीड़ नियंत्रण एवं सीसीटीवी पर विशेष निगरानी की बात कही। और मेले में किसी भी प्रकार अव्यवस्था उत्पन्न न जिसको दृष्टीगत रखते हर मुख्य मुख्य स्थानों पर पुलिस के मौजूद रहने को लेकर निर्देशित किया।  इस दौरान मौजूद रहे एसीपी थरवई  चंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम सहित कई पुलिस टीम व मंदिर के पुजारी अखिलेश गिरि आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,