महाकुंभ को लेकर CM योगी का विपक्ष को करारा जवाब



यूपी विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी ने सपा को जमकर लताड़ा। सपा के सारे सवालों के करारा जवाब दिए। सीएम योगी ने कहा कि गिद्धों को केवल लाश मिली सूअरों को गंदगी मिली संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली...। उन्होंने कहा कि जो लोग दुर्भावनापूर्ण इरादे से महाकुंभ जाएंगे उन्हें परेशानी होगी। जो सद्भावना के साथ जाएंगे वे जा सकते हैं। 

विधानसभा में सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे। 

जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, 'आपने (सपा) कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया। हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है। हमने कहा था कि जो लोग सद्भावना के साथ जाएंगे, वे जा सकते हैं, लेकिन अगर कोई दुर्भावनापूर्ण इरादे से जाएगा, तो उन्हें परेशानी होगी। कहा कि, 'हम समाजवादी पार्टी की तरह जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ नहीं खेलते हैं। इनके मुखिया के पास कुंभ की निगरानी करने और उसकी भव्य व्यवस्था देखने के लिए समय नहीं है, इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी को महाकुंभ का इंचार्ज बनाया।'
सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला- गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, भक्तों को भगवान मिले।'
किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
भक्तों को भगवान मिले

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,