जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा
बरसठी ,जौनपुर (उत्तर शक्ति)। थाना क्षेत्र के जुब्बापुर बारीगांव में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, प्रीति मिश्रा (28 वर्ष) पत्नी राहुल मिश्रा मंगलवार दोपहर बाद अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। मृतका के भाई नंदन कुमार मिश्रा निवासी मानिकपट्टी, पोस्ट रया, जनपद भदोही ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की शादी 07 मई 2021 को राहुल मिश्रा से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन ₹50,000 नगद और एक अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
तहरीर में मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि अजिया ससुर शीतला प्रसाद मिश्र और देवर अतुल मिश्रा अक्सर पति राहुल को मारपीट करने के लिए उकसाते थे। आरोप है कि मंगलवार दोपहर बाद सभी आरोपियों ने मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसे फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा मिश्रा, ननद छाया मिश्रा और अजिया ससुर शीतला प्रसाद मिश्र के विरुद्ध बीएनएस की धारा 85, 80(2) तथा डीपी एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment