दहेज विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालीजन पर हत्या का आरोप

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारी नेवादा गांव में दहेज प्रताड़ना के आरोपों के बीच एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा की पत्नी प्रीति मिश्रा (32) की मंगलवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष मानिक पत्ती, कोतवाली नगर (भदोही) से पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।

परिजनों का कहना है कि प्रीति को शादी के बाद से ही अपाचे मोटरसाइकिल और नगदी दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। इसका जिक्र वह कई बार फोन पर घरवालों से करती थी। मृतका के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर में पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा, डोकरी ननद छाया और दादिया ससुर पर मिलकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

प्रीति की शादी 7 मई 2021 को हुई थी। उसके पीछे ढाई वर्ष की एक पुत्री है। घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं, ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग

*बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू*