दहेज विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालीजन पर हत्या का आरोप
परिजनों का कहना है कि प्रीति को शादी के बाद से ही अपाचे मोटरसाइकिल और नगदी दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। इसका जिक्र वह कई बार फोन पर घरवालों से करती थी। मृतका के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर में पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा, डोकरी ननद छाया और दादिया ससुर पर मिलकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
प्रीति की शादी 7 मई 2021 को हुई थी। उसके पीछे ढाई वर्ष की एक पुत्री है। घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं, ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गए हैं।
Comments
Post a Comment