​कुलपति ने किया परिसर की सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण

महाविद्यालयों को सीसीटीवी ऑन रखने के निर्देश

​जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का मंगलवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने निरीक्षण किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईबीएम भवन पहुंचकर वहां चल रही परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
​परिसर के निरीक्षण के साथ ही, कुलपति ने संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की।
​इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सभी महाविद्यालय अनिवार्य रूप से परीक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्र अपने सीसीटीवी कैमरे ऑन रखें, ताकि परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए महाविद्यालयों को समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश जारी किए हैं उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
​निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मुराद अली, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. अमरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग

*बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू*