टोलप्लाज़ा के पास मंत्री स्कॉर्ट वाहन से टक्कर, बाइक सवार किशोर घायल

जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के निकट बुधवार को प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल के स्कॉर्ट में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर हौज पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार सादीपुर मठिया गांव का निवासी अवनीश यादव अपने साथी के साथ बाइक से टोलप्लाज़ा के वीआईपी लेन के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रहे मंत्री के स्कॉर्ट का एक वाहन उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर लगते ही दोनों किशोर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े, जिसमें अवनीश को चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत स्कॉर्ट वाहन को रोक लिया और स्थिति की जानकारी पुलिस को दी। जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवनीश को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर ले गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी।

सूत्रों के अनुसार, दोनों किशोरों के पास लाइसेंस न होने की बात सामने आने पर स्थानीय लोग मामले को अधिक नहीं बढ़ाना चाहते थे। जलालपुर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि चोटें मामूली थीं और किसी तरह की गंभीर स्थिति नहीं बनी।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*