संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में बुधवार की शाम लगभग 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही। 

बिथार गांव अनुसूचित बस्ती निवासी मनोज की शादी 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पूनम से हुई थी। रविवार को मनोज गांव में गया हुआ था वापस आने पर अपनी पत्नी पूनम को आवाज दिया कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आशंकावश रोशनदान से झांक कर देखा तो छत में लगे कुंडे में फंदे पर पूनम का शव लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसी दौरान सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा आवश्यक  कार्यवाही में जुटी रही।

 इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके वालों को सूचना दी गई है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग

*बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू*