अधिवक्ता संघ का कार्यकाल खत्म होने पर अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से रहे विरत, नये चुनाव तक लिए बनी कमेटी




     जौनपुर ।  दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता संघ के चयनित पदाधिकारियों का कार्यकाल आज खत्म होने पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए एक बैठक करके नयी कार्यकारणी के गठन तक के लिए बरिष्ट अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन किया जो नये चुनाव तक अधिवक्ताओं के मामलों पर कार्य करेंगी। 
इस कमेटी में  बरिष्ट अधिवक्ता बी डी  सिंह, आर पी सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा ,सुरेन्द्र पाठक,कमला यादव तथा इनके सहायक के रूप में युवा अधिवक्ता सुबाष चन्द यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है। आज से उपरोक्त सभी सदस्यों  की राय से दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या पर विचारोंपरान्त निर्णय लिया जायेगा और यही कमेटी चुनाव कराने की व्यवस्था भी करेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद