वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर शव अब नहीं जा सकेंगे गोदौलिया के रास्ते,जानें शवयात्रा के लिए कौन सा मार्ग हुआ निर्धारित

मणिकर्णिका घाट पर जाने वाले शव वाहनों का रास्ता बदल दिया गया है। अब तक मैदागिन-गोदौलिया मार्ग से घाट पर पहुंचते थे। अब नई व्यवस्था में भदऊ चुंगी, राजघाट होकर महिषासुर घाट जाना होगा। यहां से मणिकर्णिका घाट पहुंच सकेंगे। डीएम एस राजलिंगम ने निरीक्षण कर इस संबंध में निर्देश दिए।
डीएम एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एस चनप्पा ने चौकाघाट, महिषासुर घाट, मैदागिन चौराहा का निरीक्षण किया। कहा कि शव वाहनों को भदऊ चुंगी होते हुए महिषासुर घाट पर जाना होगा। यहां पर तीन एनडीआरएफ की बोट लगाई गई है। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगी, यह शव व शव के साथ आए लोगों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाएंगे। 
एडिशनल सीपी ने कहा कि पुलिस अफसर सहानभूति के साथ शव लेकर आने वाले लोगों को समझा बुझाकर चयनित किए नए मार्गों की ओर भेजेंगे। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि शव लेकर आने वालों के विश्राम के लिए महिषासुर घाट पर एक बड़ा शेड लगवाएं। इस दौरान दोनों अफसरों ने खुद की मौजूदगी में कई शवों को बोट के माध्यम से मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम