वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर शव अब नहीं जा सकेंगे गोदौलिया के रास्ते,जानें शवयात्रा के लिए कौन सा मार्ग हुआ निर्धारित

मणिकर्णिका घाट पर जाने वाले शव वाहनों का रास्ता बदल दिया गया है। अब तक मैदागिन-गोदौलिया मार्ग से घाट पर पहुंचते थे। अब नई व्यवस्था में भदऊ चुंगी, राजघाट होकर महिषासुर घाट जाना होगा। यहां से मणिकर्णिका घाट पहुंच सकेंगे। डीएम एस राजलिंगम ने निरीक्षण कर इस संबंध में निर्देश दिए।
डीएम एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एस चनप्पा ने चौकाघाट, महिषासुर घाट, मैदागिन चौराहा का निरीक्षण किया। कहा कि शव वाहनों को भदऊ चुंगी होते हुए महिषासुर घाट पर जाना होगा। यहां पर तीन एनडीआरएफ की बोट लगाई गई है। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगी, यह शव व शव के साथ आए लोगों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाएंगे। 
एडिशनल सीपी ने कहा कि पुलिस अफसर सहानभूति के साथ शव लेकर आने वाले लोगों को समझा बुझाकर चयनित किए नए मार्गों की ओर भेजेंगे। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि शव लेकर आने वालों के विश्राम के लिए महिषासुर घाट पर एक बड़ा शेड लगवाएं। इस दौरान दोनों अफसरों ने खुद की मौजूदगी में कई शवों को बोट के माध्यम से मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार