जौनपुर के सभी बूथों पर पढ़ी गई मतदाता सूची, डीएम ने किया औचक निरीक्षण
इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विधानसभा क्षेत्र 366 जौनपुर के बूथ संख्या 295 तथा विधानसभा क्षेत्र 365 शाहगंज के बूथ संख्या 48, 49 एवं 50 पर पहुंचकर मतदाता सूची पाठन की समीक्षा एवं निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर निर्वाचक नामावली की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव भी दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। इसके तहत आज जनपद के सभी बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची को आमजन की उपस्थिति में पढ़ा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है। यह आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है, जिसके बाद बीएलओ द्वारा नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा। वहीं मतदाता सूची में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरने की व्यवस्था भी है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं के फोटो अस्पष्ट या पुराने हैं, उन्हें चिन्हित कर अपडेट कराया जाए। साथ ही ऐसे युवा मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, जो आयोग द्वारा निर्धारित चार अर्हक तिथियों—01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनके फॉर्म-6 अनिवार्य रूप से भरवाए जाएं।
शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षा मित्रों, रसोइयों सहित अन्य कर्मियों को कंबल भी वितरित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा ने मतदेय स्थल कंपोजिट विद्यालय मियांपुर, जौनपुर सहित अन्य बूथों पर मतदाता सूची पाठन की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य मतदेय स्थलों पर भी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण कर कार्यक्रम की समीक्षा और निगरानी की गई।
Comments
Post a Comment