40 की उम्र के बाद आंखों की अनदेखी बन सकती है अंधेपन की वजह : डॉ. देवेंद्र
शिविर में सबसे अधिक मोतियाबिंद के मरीज देखे गए। यहां डॉ. देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद आंखों की विशेष देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। समय पर जांच न होने से मोतियाबिंद जैसी बीमारियां अंधेपन का कारण बन सकती हैं। ऐसे में आवश्यकता होने पर समय रहते लेंस प्रत्यारोपण कराना चाहिए।
उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में आंखों की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है, जिससे ड्राई आई, एलर्जी, जलन, लाली और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ठंड में ब्लड प्रेशर बढ़ने से रेटिना से जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर लापरवाही न करें और तुरंत जांच कराएं। इस दौरान जनरल फिजिशियन डॉ. एसपी तथा चेस्ट व शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सोनी ने भी दर्जनों मरीजों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई। अंत में आयोजक ग्राम प्रधान कासिद अली ने आभार जताया।
Comments
Post a Comment