अब डीडीडीआर पेसमेकर की व्यवस्था जौनपुर में उपलब्ध - डॉ एच डी सिंह


जौनपुर। डॉक्टर्स डे पर मरीजों को छुट्टी दे रहे हैं। जौनपुर में पहला डी डी डी आर पेसमेकर (उपलब्ध होने वाला नवीनतम कार्डियक पेसिंग मोड ड्यूल-चेंबर, रेट-मॉड्यूलेटेड मोड (डी डी डी आर के रूप में संदर्भित) है, जो साइनस नोड डिसफंक्शन और एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक वाले रोगियों में रेट रिस्पॉन्सिबिलिटी और एट्रियोवेंट्रिकुलर सिंक्रोनाइज़ दोनों को पुनर्स्थापित करता है) ,  उत्तर प्रदेश के यह कृष्णा हार्ट केयर सेंटर में किया गया है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एच.डी.सिंह और संदीप मिश्रा मरीज राम चंद्र यादव आयु-65 वर्ष/पूर्व वायु सेना के जवान 2 दिनों के लिए बेहोशी और उल्टी की शिकायत के साथ हमारे अस्पताल में आए थे, सीएडी के साथ सीएचबी एलवी डिसफंक्शन का निदान किया गया और बेहतर  परिणाम प्राप्त हुए और रोगी अच्छी तरह से मुस्कुराते और खुश हैं, यह पहली बार है कि पूर्वांचल जिलों के जौनपुर मे पहली बार हुआ इस काम को करने के लोगो को दूसरे शहरो मे जाने की जरुरत नही है। अब वाराणसी और इलाहाबाद जैसे स्थानों पर होने वाला उपचार आपके शहर जौनपुर मे उप्लब्ध हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न