अब डीडीडीआर पेसमेकर की व्यवस्था जौनपुर में उपलब्ध - डॉ एच डी सिंह


जौनपुर। डॉक्टर्स डे पर मरीजों को छुट्टी दे रहे हैं। जौनपुर में पहला डी डी डी आर पेसमेकर (उपलब्ध होने वाला नवीनतम कार्डियक पेसिंग मोड ड्यूल-चेंबर, रेट-मॉड्यूलेटेड मोड (डी डी डी आर के रूप में संदर्भित) है, जो साइनस नोड डिसफंक्शन और एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक वाले रोगियों में रेट रिस्पॉन्सिबिलिटी और एट्रियोवेंट्रिकुलर सिंक्रोनाइज़ दोनों को पुनर्स्थापित करता है) ,  उत्तर प्रदेश के यह कृष्णा हार्ट केयर सेंटर में किया गया है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एच.डी.सिंह और संदीप मिश्रा मरीज राम चंद्र यादव आयु-65 वर्ष/पूर्व वायु सेना के जवान 2 दिनों के लिए बेहोशी और उल्टी की शिकायत के साथ हमारे अस्पताल में आए थे, सीएडी के साथ सीएचबी एलवी डिसफंक्शन का निदान किया गया और बेहतर  परिणाम प्राप्त हुए और रोगी अच्छी तरह से मुस्कुराते और खुश हैं, यह पहली बार है कि पूर्वांचल जिलों के जौनपुर मे पहली बार हुआ इस काम को करने के लोगो को दूसरे शहरो मे जाने की जरुरत नही है। अब वाराणसी और इलाहाबाद जैसे स्थानों पर होने वाला उपचार आपके शहर जौनपुर मे उप्लब्ध हैं।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।