ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते एनटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार


विकास कार्य के भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। गोरखपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को उसे विकास भवन के पास से बीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। टीम उसे अपने साथ शहर कोतवाली ले गई। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि रतनपुरा ब्लाक के इटौरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के तहत लाखों रुपये का कार्य कराया था। इसके भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह से कहा। भुगतान को लेकर ग्राम विकास अधिकारी ने कमीशन मांगा। इस पर अश्वनी कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से शिकायत की। बुधवार को गोरखपुर से आए एंटी करप्शन के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को पाउडर लगे नोट देकर भेजा। योजना के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी को विकास भवन के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे बुलाया गया। जहां एंटी करप्शन टीम ने उसे बीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। जब पानी में उसके हाथ धुलवा गए तो पानी का रंग बदल गया। ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम हिरासत में लेकर शहर कोतवाली ले आई।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड