सीआरओ के स्थानांतरण को लेकर वकीलों का प्रदर्शन,मानव श्रृंखला बना कर घेरा कलेक्ट्रेट


सीआरओ के स्थानांतरण की मांग को लेकर जनपद आजमगढ़ के अधिवक्ता काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आधे घंटे तक न ही अधिवक्ताओं ने किसी को अंदर जाने दिया और ना ही बाहर आने दिया। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर आधे घंटे तक अधिवक्ताओं के कब्जे में रहा।
जनपद में उस समय काफी अजीबो गरीब परिदृश्य सामने नजर आने लगा जब हजारों की संख्या में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर न्याय के रखवाले उतर आए और जमकर नारेबाजी की। सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर लिया। हजारों अधिवक्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी की गई। सीआरओ पर न्यायिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर इस विरोध प्रदर्शन को किए।
अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साथ ही दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं सहित जनपद की समस्त आठो तहसीलों के अधिवक्ताओं ने शामिल होकर सीआरओ के स्थानांतरण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
अधिवक्ताओं के प्रस्तावित मानव श्रृंखला बनाने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। एडीएम प्रशासन के साथ ही सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी मौके पर जमे रहे। आधे घंटे बाद जब अधिवक्ताओं का श्रृंखला बनाने का कार्य सकुशल संपन्न हो गया तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन