पीएच.डी. शोध के लिए आवेदन की तिथि 15 दिसंबर तक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पीएच.डी. शोध 2022 के अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 1 दिसंबर 2022 से 15 दिसंबर तक समस्त निर्धारित प्रपत्रों की छाया प्रति के साथ संस्थानों से संबंधित विभागों में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक से अधिक महाविद्यालयों/ संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं।
शोध प्रवेश परीक्षा के निदेशक प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी कहा कि विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंधित महाविद्यालयों द्वारा 24 दिसंबर 2022 तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया डीआरसी द्वारा संपन्न करा दी जाए। इसके बाद विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य अपने माध्यम से (अंशकालीन/ पूर्णकालिक पीएच.डी. ) समस्त प्रपत्र सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय में 5 जनवरी 2023 तक कुलसचिव कार्यालय को प्रेषित करेंगे। संस्थानों में विभागवार गठित डीआरसी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर अपनी संस्तुति विश्वविद्यालय में संबंधित विषय की आरडीसी (शोध उपाधि समिति) को अग्रसारित करेगी‌। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा 6 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक आरडीसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 
डा. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि शोधार्थियों को प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा शोध पत्र निर्गत किया जाएगा। समस्त संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, शोध निर्देशक केवल विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थी का चयन करेंगे। इसके साथ ही आरक्षण के नियमों का कड़ाई से पालन भी करेंगे।
समस्त डीआरसी की बैठक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसकी ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। डीआरसी बैठक की कार्यवृत्त एवं समस्त व्यक्तियों की उपस्थिति विवरण हस्ताक्षर, तिथि एवं अधिमान्यता क्रम में मेरिट बना कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया