बैंक के खाता धारको का केवाईसी अपडेट कराते हुए खातेदारो का शीघ्र भुगतान कराये - सहकारिता मंत्री

जौनपुर। प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री  जे0पी0एस0 राठौर ने खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव की उपस्थित में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ पी0डब्लू0डी0 के निरीक्षण भवन में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक की।
 मंत्री द्वारा सहकारी समितियों के मॉडल बाइलाज (बी-पैक्स) के अनुसार समितियों का नाम लिखवाने में एकरूपता रखे जाने, खरीफ अभियान के दृष्टिगत सहकारी समितियों पर उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु पी0सी0एफ0 के बफर गोदाम में उर्वरक की प्रीपोजिसनिंग स्टाक भण्डारण पर जोर दिया गया साथ ही नैनो यूरिया एवं नैनो डी0ए0पी0 का वितरण बढ़ाये जाने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जुलाई माह में विकास खण्ड स्तर पर इससे सम्बन्धित गोष्ठियां आयोजित कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैंक के खाता धारको की के0वाई0सी0 अतिशीघ्र अपडेट कराते हुए उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस मद में पर्याप्त धनराशि बैंक को उपलब्ध करा दी गयी है, साथ ही व्यवसायियों से सम्पर्क कर बैंक की डिपाजिट बढ़ाये जाने एवं ऋण वितरण में वृद्धि करते हुए ऋण वितरण के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने, समितियों को आर0के0वी0वाई के अन्तर्गत प्राप्त समस्त धनराशि 30 जून 2023 तक जिला सहकारी बैंक में खाता खोलवाकर ट्रांसफर कराये जाने एवं लैक्फेड को समितियों के जर्जर गोदामों का स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लखनऊ, वरूण मिश्र, मुख्य महाप्रबन्धक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लखनऊ एन0के0 सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक वाराणसी मण्डल वाराणसी देवमणि मिश्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 वाराणसी रामकुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जौनपुर अमित कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक हरिश्चन्द्र भार्गव, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी रमजीत सिंह, लेखाकार सुशील मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?