पैसे बचाने के लिए लगाई गई कम कीमत की टाइल्स : बृजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के शुक्रवार को जनपद आगमन पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह "प्रिंशू", विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री ने मतापुर मलिन बस्ती का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की गयी और बच्चों में चॉकलेट भी वितरित किया गया। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सबसे अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करते हुए उनके जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया जाए, जिसके लिए शासन प्रयासरत है।
Comments
Post a Comment